मुफ्ती मो. मुजीब अशरफ के निधन पर उलेमा व मुरीद हुए गमगीन

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज)। दुनिया-ए-इस्लाम के मशहूर-मकबूल आलिमे दीन और मुफ्ती-ए-आज़म महाराष्ट्रा मुफ्ती मोहम्मद मुजीब अशरफ का गुरुवार की सुबह नागपुर में इंतकाल हो गया। आपके बड़ी संख्या में मुरीद गोरखपुर व आसपास के इलाकों में भी हैं। इंतकाल की खबर सुनकर उलेमा व मुरीद गमगीन हैं। आपका गोरखपुर में आखिरी जलसा 27 दिसम्बर 2019 को गोरखनाथ इलाके में हुआ था।

आपके मुरीद व खलीफा नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने बताया कि अशरफुल फुकहा मुफ्ती मो. मुजीब अशरफ बहुत बड़े आलिमे दीन व नेक तबीयत इंसान थे। आप मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द हजरत मुफ्ती मुस्तफा रज़ा खां अलैहिर्रहमां के मुरीद व खलीफा थे। आपके इंतकाल से सभी गमगीन हैं। शहर में कई जगह इसाले सवाब के लिए फातिहा ख्वानी की गई है।

आपके इंतकाल पर तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत व तंजीम कारवाने अहले सुन्नत के मुफ्ती अख्तर हुसैन अजहर मन्नानी, मुफ्ती खुर्शीद अहमद मिस्बाही, मौलाना इफ्तेखार नदीम, हाफिज नज़रे आलम कादरी, मौलाना मो. नूरुज्जमा मिस्बाही, मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, हाफिज अज़ीम अहमद नूरी, मौलाना शादाब अहमद रज़वी, कारी अफजल बरकाती, मौलाना मो. असलम रज़वी, मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी, हाफिज महमूद रज़ा कादरी, हाफिज रहमत अली निज़ामी, मनोव्वर अहमद, रमज़ान अली, शहबाज खान, एडवोकेट तौहीद अहमद, मो. कलीम अशरफ खान, सद्दाम हुसैन, मोहसिन खान, नूर मोहम्मद दानिश, कारी मो. मोहसिन रज़ा, मौलाना इम्तियाज अहमद, मौलाना अब्दुल खालिक चिश्ती, मौलाना तफज्जुल हुसैन, कारी अंसारुल हक, इं. अहमद फराज, एडवोकेट साबिर अली, एसएफ अहमद, फैज अहमद सहित तमाम उलेमा व मुरीदों ने गम का इजहार किया है।