Murder: अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौके पर ही मौत

0

इटावा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भर‌ईपुरा व घुघसीना मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पर सवार अधेड़ को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिससें अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। सूचना पर बकेवर थाना पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह क्षेत्राधिकारी भरथना समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम घुघसीना निवासी जगमोहन सिंह भदौरिया पुत्र उम्र 50 वर्षीय अपनी साइकिल से सन्तोष सिंह राठौर निवासी घुघसीना थाना बकेवर के साथ घर की तरफ जा रहा थे। तभी घुघसीना व भर‌ईपुरा मार्ग के बीच मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पीछे जगमोहन के गोली मार दी। गोली लगते ही जगमोहन अपनी जान बचाकर भागने लगा। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने जगमोहन के सिर पर गोली मार दी, जिससें जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। मृतक जगमोहन के परिजनों ने बताया कि जगमोहन अपनी साइकिल को सही कराने के लिऐ घर से खाना खाकर दोपहर में घर से निकल गये थे। साइकिल सही कराकर घर की तरफ जगमोहन व सन्तोष सिंह राठौर वापस आ रहे थे। तभी जगमोहन भदौरिया को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी जिससें जगमोहन की मौके पर मौत हो गयी थी। बदमाशों ने मृतक के फोन में भी तंमचे से गोली मार कर फोन को तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह एस‌एस‌आई सुरेश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी भरथना चन्द्र पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच टीम व फोरेंसिक टीम जांच के लिये घटना स्थल पर पहुंची। थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। अज्ञात मोटरसाइकिल पर‌ सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।