Murder: दिनदहाड़े धारदार हथियार से वारकर, उतारा मौत के घाट

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोला तहसील क्षेत्र में थाना उरूवा के सुल्तानी पुलिया पर पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को चार लोगो ने धारदार हथियार से दिन दहाड़े काटकर हत्या कर दी। मौके पर उरुवा पुलिस पहुंची और एक आरोपी को पकड़ा लिया। वहीं तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। फरार तीनो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मृतक के भाई सुनिल मौर्य के तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिपुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ गोला श्याम देव बिन्द घटनास्थल पर पपहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसारअरविंद कुमार मौर्य पुत्र राम पलट मौर्य ग्राम हरिजन पुर निवासी है इनका मकान असिला भार चौराहे पर भी है इसी मकान के पीछे अरविंद कुमार और श्री राम पुत्र विलास ग्राम बरियार थाना गोला से मुकदमा बांसगांव न्यायालय में चल रहा है।

शुक्रवार की सुबह 10 बजे के लगभग अरविंद कुमार मौर्य अपने मोटरसाइकिल से असिलाभार से गांव हरिजन पुर जा रहे थे कि सुल्तानी पुलिया पर 4 लोग वहां मौके पर आ गए। चारो हमलावरों अरबिन्द कुमार मौर्य का मोटरसाइकिल रोककर धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्से को बुरी तरह वार कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष उरुवा दुर्गेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश में लग गए। वहीं इस हमले में मारे गए मृतक के भाई सुनिल के तहरीर पर उमेश कुमार पुत्र श्रीराम मौर्य, राजेश पुत्र बेचई, सुरेंद्र पुत्र हरिवंश, सदानंद पुत्र रामशब्द के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ।