लगातार ट्रोलिंग से परेशान हुईं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, कह दी बड़ी बात

साउथ की फिल्मों से कॅरियर शुरू करने वाली 26 साल की रश्मिका मंदाना को हिंदी भाषी क्षेत्र में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। साउथ की फिल्मों से कॅरियर शुरू करने वाली 26 साल की रश्मिका मंदाना को हिंदी भाषी क्षेत्र में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘पुष्पा’ के पहले से ही वह उत्तर भारत में लोकप्रिय हो गई थीं। रातों-रात नेशनल क्रश बनने से लेकर कमर्शियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा बनने तक रश्मिका ने हर कसौटी पर खुद को खरा साबित किया है। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने कॅरियर और अपने अब तक के सफर पर बात की।

रश्मिका मंदाना का कहना है कि महिलाओं से अपेक्षा की जाती थी कि वे समाज के पारंपरिक मानदंडों का पालन करें, लेकिन आज की महिलाएं भावनात्मक, मानसिक और आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर होना चाहती हैं। यह एक ऐसा बदलाव है जिसका स्वागत करने की जरूरत है। समाज के मानदंड भी अच्छे परिवर्तनों के लिए बदल रहे हैं। महिलाओं को हमेशा विकास का हिस्सा होना चाहिए। वे समाज में बदलाव लाने में सक्षम हैं।

https://www.thesandeshwahak.com/

हमें मेहनत करने की जरुरत है- रातों-रात नेशनल क्रश बनने वाली रश्मिका ने अपने अनुभव शेयर करती हुए कहती हैं जब भी खुद को कमजोर महसूस करती हूं, परेशान पाती हूं, तो हमेशा अपनी मां की ओर देखती हूं और हमेशा ऐसा करती रहूंगी। महिला दिवस जैसे प्रयासों का उद्देश्य हमें एक लैंगिक-समान दुनिया की ओर बढ़ाना है, जो पूर्वाग्रहों से मुक्त हो। हालांकि, हम अब भी अपने इस लक्ष्य से काफी दूर हैं और हमें मेहनत करने की जरुरत है। आज महिलाएं लगभग सभी व्यवसायों और क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर हैं। यह औरों के लिए भी प्रेरणा हैं।

https://www.thesandeshwahak.com/

ट्रोलर्स को नजरअंदाज कर देती हैं रश्मिका

अभिनेत्री ने कहा सेलेब्रिटीज अक्सर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। पहले की तुलना में अब मैं ऐसी बातों पर बस शांत रहती हूं। मैं बस पॉजिटिव चीजों को महत्त्व देती हूं। मेरे प्रशंसकों के प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हालांकि, मैंने ऐसा वक्त भी देखा है जब दुनियाभर की नकारात्मकता मुझ पर लाद दी जाती है, जिसका मुझे बुरा भी लगता है, लेकिन फोकस्ड रहना मेरा अपना फैसला है। मुंबई और हैदराबाद के बीच शूटिंग और शेड्यूल मैनेज करना बहुत थकाऊ है, लेकिन मैं इस फेज को भी अब एन्जॉय कर रही हूं।

अगली दीवाली बड़ी फिल्मों का होगा क्लैश, आ रही बिग बजट फिल्में