NDRF ने राप्ती और घाघरा नदी के चारों तरफ से घिरे गांवों का किया निरीक्षण

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। एनडीआरएफ (NDRF) टीम द्वारा देवरिया जिले के तहसील बरहज अंतर्गत ग्राम भेदिला प्रथम जो राप्ती एवं घाघरा नदी (Ghaghra River) के बीच में बस है का निरीक्षण किया गया। गांव चारों ओर पानी से घिरा है। इस गांव की आबादी लगभग 2800 की है।
देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर (Amit Kishor) के अनुरोध पर गोरखपुर से एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक डीपी चंद्रा (DP Chandra) अपनी टीम को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बोट के द्वारा दौरा किया। एनडीआरएफ टीम ने पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इक्ट्ठा किये एवं संवेदनशील (Sensitive) स्थानों को समयपूर्व चिन्हित करके तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान NDRF टीम और जिला प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य किया, जिससे बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे। टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश और कोरोना (Corona) से बचाव के तरीके बताए। जिससे बाढ़ आपदा (Disaster) के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
- Advertisement -
एनडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम द्वारा सभी हित धारको के साथ समन्वय बैठक कर बाढ़ आपदा से निपटने की रणनीति पर चर्चा की एवं हित धारकों को कोरोना के प्रति सावधानियां अमल में लाने के तरीके बताए।