हादसे में घायल तीन लोगों के लिए देवदूत बनी एनडीआरएफ टीम

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज)। जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में लगी ग्यारहवी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की टीम उस समय देवदूत बनकर आई जब खड्डा तहसील के ग्राम भुजौली पोखरा के पास बोलोरो बाइक एक्सीडेंट में गम्भीर रुप से घायल तीन व्यक्ति बांका कुशवाहा, शंभू कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा ग्राम तिनपरसा पोस्ट रामपुर जंगल के रहने वाले को पीएचटी दिया।

जिसमे बाका कुशवाहा को सिर के फ्रानटॉल में अतिस्रवित रक्त को रोक कर टांकें लगाये और घुटने (पटेला) से स्रावित रक्त को रोक कर स्थिर किया। बाकी दोनों गम्भीर रुप से घायलों को अनेकों जगह फ्रेक्चर को स्थिर कर तेजी से बह रहे रक्त को रोक कर जान को जोखिम से उबार लिया। टीम के लीडर ने कुशलता पूर्वक स्थिति को समझते हुए 108 पर कॉल कर एम्बुलेन्स की व्यव्स्था करवाई और अस्पताल के लिए रवाना किया।

जिलाधिकारी से बाढ़ ग्रस्त एरिया के बारे में चर्चा कर टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी सदल खडडा लौट रहे थे कि रास्ते में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल दिखे फौरन रुककर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल जाने से पूर्व का चिकित्सा उपलब्ध करायी।

- Advertisement -

इस घटना की स्तिथि और फौरन सहयता को देख कर आसपास के लोगों में एनडीआरएफ की काफी चर्चा रही। इस घटना में सहायक बने नर्सिंग असिस्टेंट रमेश कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह और आरक्षी विजय पासवान ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.