हैड पम्प के विवाद में पड़ोसियों ने पीट-पीट किया मरणासन्न, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। गोसाईंगंज के रकीबाबाद गांव में हैंडपंप के विवाद में पड़ोसियों ने किसान को पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुँचे। जहा उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है।
क्षेत्र के रकीबाबाद गांव रविवार रात घर के बाहर लगे हैडपंम्प को लेकर किसान भाईलाल रावत (35)और उनके पड़ोसी फूलचंद में विवाद हो गया।
इसबीच भाई लाल की पत्नी निशा रावत ने आने मायके पीजीआई के देवीखेड़ा गांव अपने पिता बुद्धिलाल को इसकी सूचना दी। बुद्धिलाल अपनी पत्नी निर्मला देवी व बेटी रंजना के साथ रकीबाबाद गांव पहुँच गए। बुद्धिलाल पड़ोसी फूल चंद को समझने के लिए उसके घर गए। लेकिन इसबीच फूलचंद, ननकू, संजय और इनके जगतखेड़ा निवासी साले विशाल ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जिसमें भाई लाल ,इनके ससुर बुद्धिलाल, सास निर्मला देवी साली रंजना घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल भाई लाल को इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।जहाँ इलाज के दौरान भाई लाल की मौत हो गई। पुलिस ने निशा की तहरीर पर ननकू, फूल चंद, संजय व इनके साले विशाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर नामजद चारो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
- Advertisement -