न मंदिरों में होगा जलाभिषेक, न रखे जाएंगे ताजिए

खरगूपुर, गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। इस बार कजरी तीज पर मंदिर में न तो जलाभिषेक होगा और न ही मोहर्रम में ताजिया ही रखे जाएंगे। शासन के निर्देश के बाद पीस कमेटी की बैठक में उक्त बातें एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी नगर ने कही। स्थानीय थाने में विभिन्न त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव व क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसी स्थिति में कजली तीज पर प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान न तो जलाभिषेक होगा और न ही मंदिर में पूजा-अर्चन ही हो सकेगी।
अधिकारियों ने इस दौरान यह भी बताया कि मुहर्रम पर्व पर ताजिया रखे जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। गणेश चतुर्दशी पर मूर्ति की स्थापना पर भी रोक रहेगी। अधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों का आवाहन किया कि वे लोग गांवों, कस्बों में शासन के दिशा-निर्देशों के बारे में लोगों को अपने स्तर से अवगत कराएं। अधिकारियों ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को सरकार द्वारा त्योहार के मद्देनजर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
- Advertisement -
लोगों का आवाहन किया कि पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में अपने-अपने घरों पर ही मनाएं। चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय पांडेय, उप निरीक्षक रामधारी दिनकर, अरविंद वर्मा, वीरेंद्र शुक्ल, धर्मराज, आरक्षी शशांक यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण पांडेय, नीतीश सिंह, विनोद पांडेय, राहुल यादव, राकेश कनौजिया सहित नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।