थाने के गेट पर नेता जी की पिटाई, मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही पुलिस

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कानपुर जिले के थाना ग्वालटोली के बाहर सूटर गंज की पूर्व पार्षद पति दिलीप चौरसिया को कुछ लोगो ने मारा पीटा। लेकिन कोई पुलिस कर्मी बीच बचाव के लिये आगे न आकर मूकदर्शक बना तमाशा देखता रहा। जिसका वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

तहकीकात करने पर पता चला कुछ दिन पहले दिलीप चौरसिया ने खलासी लाइन मे कोई मकान खरीदा था लेकिन कब्जा दूसरे व्यक्ति का था। इसी को लेकर थाने के बाहर हाथापाई हुई। आखिर सवाल यह उठता कि थाने के गेट पर दो परयदुनदी मारपीट करते है और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहते है। यदि ऐसे मे कोई बड़ी घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

थाने मे मौजूद पुलिसिंग सारा तमाशा देखती रहती है। थानाध्यक्ष को थानेदारी चलाने के लिये मूलभूत गाइडलाइन की जानकारी नही होती। यदि ग्वालटोली थाने के बाहर कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती तो क्या होता जबकि थाने मे पहरा देने वाले की डयूटी गेट पर होती है। वह मजे से कुर्सी डालकर अन्दर बैठता है, इतनी सब घटना होने के बाद थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय को इसकी जानकारी तक नही हुई!