नया ऑटोमेटिक Ford EcoSport वेरिएंट लॉन्च, कीमत 10.66 लाख रुपये

ऑटो डेस्क। Ford India ने ग्राहकों को ज्यादा विकल्प एवं बेहतर उपयोगिता प्रदान करते हुए अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport का नया ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Titanium AT वेरिएंट कीमत 10.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।
वहीं, Titanium+ AT की कीमत 11.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। नई Ford EcoSport टाईटेनियम (AT) ट्रिम फोर्ड के लेटेस्ट, भारत स्टेज 6 मानक वाले थ्री-सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अन्य ऑटोमैटिक टाईटेनियम+ ट्रिम की तरह, 2020 रेंज का नया Titanium वेरिएंट भी 122 PS की पावर के साथ 149 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फोर्ड इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस, विनय रैना ने कहा, “2020 ईकोस्पोर्ट लाईन-अप में नई टाईटेनियम ट्रिम के साथ हम चाहते हैं कि फन-टू-ड्राईव से समझौता किए बिना ज्यादा उपभोक्ता ऑटोमैटिक की सुविधा का आनंद ले सकें। ऑफर में बेहतरीन उपयोगिता दिए जाने से अब उपभोक्ताओं को बाजार में उपलब्ध कम उपयोगी ऑटोमैटिक टेक्नॉलॉजी से ही संतोष नहीं करना पड़ेगा।”
- Advertisement -
शानदार परफॉरर्मेंस के साथ नई ईकोस्पोर्ट टाईटेनियम ऑटोमैटिक अनेक विशेषताएं पेश करती है, जिनमें ज्यादा सुविधा के लिए सेगमेंट में पहला पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन आदि शामिल हैं। यह वेरिएंट एम्बेडेड नैविगेशन एवं टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ बेहतर टेक्नॉलॉजी प्रदान करता है। इसमें स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एवं हिल लॉंन्च असिस्ट जैसी खूबियां शामिल हैं।
नई फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑटोमैटिक अपने मूल्य वर्ग में एक मात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो फोर्ड पास ऐप द्वारा विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी सोल्युशन प्रदान करेगी। यह एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के विभिन्न ओनरशिप जरूरतों को पूरा करता है। फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड कनेक्टेड डिवाईस के साथ नई टाईटेनियम ट्रिम के उपभोक्ता वाहन के अनेक ऑपरेशंस, जैसे स्टार्टिंग, स्टॉपिंग, लॉकिंग एवं अनलॉकिंग दूर बैठकर फोर्ड पास ऐप द्वारा कर सकेंगे।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 3 साल या 100,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी, 10,000 किलोमीटर के लंबे सर्विस इंटरवेल के साथ ओनरशिप के मामले में नए मापदंड स्थापित कर रही है, जबकि ज्यादातर कॉम्पैक्ट एसयूवी का सर्विस इंटरवेल 5000 किलोमीटर का होता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट के उपभोक्ताओं को पहले साल निर्धारित सर्विस के लिए केवल 1400 रुपये देने होते हैं तथा 100,000 किलोमीटर या 10 साल वाली सर्विस का खर्च अत्यधिक किफायती होते हुए केवल 4,700 रुपये है।