WhatsApp में आने वाला है नया फीचर, Storage की होगी बचत

टेक डेस्क। यूज़र्स के लिए WhatsApp एंड्रॉयड नए टूल पर काम कर रहा है। पता चला है कि जल्द वॉट्सऐप में स्टोरेज यूसेज (storage usage tool) के लिए नया फीचर लाने जा रहा है। WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी है और ट्वीट करते हुए बताया कि वॉट्सऐप पिछले कुछ महीनों से इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी रिलीज़ डेट अभी नहीं पता चली है।
बताया गया है इस फीचर की मदद से यूज़र्स को फोन की स्पेस खाली करने में मदद मिलेगी, साथ ही वह वॉट्सऐप मीडिया को भी एक्सप्लोर कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इसका पहला टूल फिल्टर की तरह काम करेगा, जिससे forwaded और Large Files को ढूंढा जा सकेगा। ये असल में कैसा होगा, इसको लेकर WABeteInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट को देखें तो पहले सेक्शन में स्टोरेज बार मौजूद है, जिससे ये समझने में आसानी होगी कि वॉट्सऐप से कितनी स्टोरेज खर्च हो रही है। इसी में दूसरा सेक्शन देखें तो इसमें यूज़र Shared फाइल को रिव्यू कर सकता है, जिससे कि बेकार की मीडिया को डिलीट किया जा सके और फोन के स्पेस को बचाया जा सके। इसमें forwaded और Large files देखी जा सकती है। इसके आखिऱी सेक्शन में चैट की लिस्ट मौजूद है, जिसमें किसी एक चैट को आराम से सर्च किया जा सकेगा।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप के फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर हैं और बीटा टेस्टर के लिए आने से पहले इसमें और भी टूल दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसमें ‘clear all messages except starred’ का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। ध्यान रहे कि ये फीचर्स iOS के लिए भी पेश किए जाएंगे।