अस्थाई जेल में रहेंगे नये कैदी

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। जिले में आने वाले नए कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए 14 दिनों तक सेंट जेवियर्स स्कूल में बनी अस्थायी जेल में रखा जाएगा। जानकारी मिली है कि जिले में जो भी नए कैदी आएंगे उन्हें स्थायी जेल में रखकर उनकी कोरोना की जांच कराई जाएगी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में जो भी नए कैदी आएंगे उन्हें जिला जेल अनौगी न भेजकर अस्थायी जेल सेंट जेवियर्स में रखा जावेगा तथा वहिं उनका कोरोना परीक्षण किया जाएगा यदि वे कोरोना जांच में नेगेटिव या पॉजिटिव आते है फिर भी उन्हें 14 दिन के लिए अस्थायी जेल में रखा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें जिला जेल अनौगी भेजा जाएगा। जिले में कोरोना से कैदियों को बचने के लिए यह नई योजना लागू की गई है।