अगली दीवाली बड़ी फिल्मों का होगा क्लैश, आ रही बिग बजट फिल्में

बॉलीवुड के लिए ईद और दीवाली बेहद खास होता है, हर बड़ा एक्टर अपनी फ़िल्में दीवाली पर रिलीज करना चाहता है। 

संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड के लिए ईद और दीवाली बेहद खास होता है, हर बड़ा एक्टर अपनी फ़िल्में दीवाली पर रिलीज करना चाहता है। कई दफा दिवाली के मौके पर बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैशस तक देखे गए हैं। लेकिन इस दिवाली फिल्मों के लिए भी काफी बड़ा और अहम होने वाला है। हम उन फिल्मों की बात कर रहे हैं जो साल 2024 की दिवाली पर अभी से ही आंखें गड़ाए बैठी हैं।

fफ़िल्मी गलियारों में चर्चा है कि सूरज बड़जात्या अपने प्रोडक्शन बैनर राज श्री प्रोडक्शन्स के तहत सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ को लेकर तैयारी में जुटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी इस फैमिली ड्रामा फिल्म को मेकर्स दिवाली 2024 के ही मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग में हैं।

https://www.thesandeshwahak.com/

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन अगले साल दिवाली पर पहुंचने वाली है। इसका मेगा ऐलान मेकर्स ने कर भी दिया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड रोल में अदाकारा दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। जो एक फीमेल कॉप का रोल निभाने वाली हैं।

कार्तिक आर्यन स्टारर भूषण कुमार के बैनर टी-सीरीज के तहत बन रही इस फिल्म को भी मेकर्स दिवाली 2024 के ही मौके पर रिलीज करेंगे। इसका मेगा ऐलान मेकर्स काफी पहले ही धमाकेदार टीजर के साथ कर चुके हैं।

https://www.thesandeshwahak.com/

कंगना ने की दीपिका के ऑस्कर अपीयरेंस की तारीफ, कहा- भारतीय महिलाएं बेस्ट हैं