निगोहां कस्बा कंटोनमेन्ट जोन घोषित, 10 दिन के लिए बाजार बंद

0

मोहनलालगंज, लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। निगोहां कस्बा गांव में पिछले कई दिनों से मिल रहे है। कोरोना पाजिटिव के मरीजों को लेकर गांव कस्बा सहित आसपास गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार को कोरोना पॉजीटिव के 13 मरीज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज आग की तरह वायरल हो गया। जिसके बाद व्यापारियों व कस्बे के लोगों में दहशत बनी हुई है।

सूचना पाकर सीएचसी अधीक्षक अपनी टीम के साथ गांव पहुंची। जहां कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को होम आइसोलेशन में किया गया। वहीं कस्बे के व्यापारियों सहित 79 लोगों की जांच सैंपल लिए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर कस्बे को दस दिनों के लिये कंटोमेंट जोन घोषित कर दिया गया। मंगलवार से पूरा कस्बा व मार्केट पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

कस्बे की सारी दुकानें बंद होने के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली और घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा। इसी क्रम में मंगलवार को निगोहां ग्राम प्रधान दीपा दीक्षित, बेटे अभय दीक्षित, भगवानपुर ग्राम प्रधान अंकुर मिश्रा ने निगोहां कस्बा व आसपास सैनेटाइज कर छिड़काव कराया।

- Advertisement -

इसके अलावा कस्बे से जुड़े गांव बैरिसालपुर में कोटेदार रजनीश द्वारा भी गांव भर में छिड़काव किया गया।सीएचसी अधीक्षक ज्योति काम्बले ने बताया घर मे रहने वाले मरीजों को सावधानी रहने व कोई दिक्कत होने पर तत्काल सूचना देने के लिये बोला गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.