कोरोना महामारी की वजह से गई नौकरी तो नो टेंशन…सरकार दे रही है ये सुविधाएं…जानिए क्या है नियम

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। पूरा विश्व इन दिनों कोरोना संकट से जूझ रहा है। तमाम लोगों की जानें जा चुकी हैं। अर्थव्यावस्था पर भी भारी संकट मंडर रहा है। तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो कुछ कंपनियों ने वेतन में कटौती की है।

अगर आप भी ऐसे ही संकट से जूझ रहे हैं और कोरोना काल में आपकी नौकरी भी चली गई है तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों के लिए एक सकारात्मक पहल की है। ऐसे में केंद्र सरकार आपके लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है।

केंद्रीय श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने घोषणा की है कि अगर इस साल मार्च से लेकर दिसंबर (March-December 2020) के बीच कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी गई, तो सरकार बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Benefit) देगी।

- Advertisement -

कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू

केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों के पास वर्कर्स एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) कार्ड है, वे सभी इस बेरोजगारी भत्ते के हकदार होंगे।

यानि ऐसी कंपनियां, जो वर्कर्स एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) के तहत रजिस्टर्ड हैं, उनके कर्मचारी इसका लाभ उठाने के पात्र होंगे। सरकार का कहना है कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojna) के तहत ही नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाएगा।

तीन महीने तक मिलता रहेगा भत्ता

बेरोजगार होने पर अधिकतम 90 दिनों (तीन महीने) तक भत्ता मिलता रहेगा. आवेदक अपनी मौजूदा औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम कर सकता है। सरकार ने साफ किया है कि इसका फायदा केवल उन्हीं वर्कर्स को मिलेगा जो ESI स्कीम के साथ कम से कम पिछले दो सालों से जुड़े हैं।

आवेदन के लिए कंपनी जाने की भी जरूरत नहीं

नए नियम के तहत बेरोजगार होने वाले कर्मचारियों को भत्ता लेने के लिए अपनी कंपनी में जाने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक सीधे ESIC की शाखा (ESIC Branch Office) में जाकर इस भत्ते की मांग कर सकता है। सरकार की ओर से मिलने वाला भत्ता सीधे आवेदक के बैंक खाते में आएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.