चीन की नहीं…भाईयों की कलाई में स्वदेशी राखी बांधेंगी बहनें

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया गांंव की मासूम प्रिया आनंद ने स्वदेशी राखी बनाकर भाइयों के लिए रक्षा सूत्र तैयार किया है। चीन के सामानों का बहिष्कार कर स्वदेश प्रेम की भावना को जागृति कर प्रिया आनन्द घर पर ही अपने भाइयों अमन आनन्द व सिद्धार्थ आनन्द के लिए मोती व धागों से राखी तैयार कर अपने देशप्रेम व स्वदेशी अपनाओ का सन्देश दिया है।

प्रिया का कहना है कि जब चीन भारत के साथ गलत व्यवहार कर रहा है तो हम उसके सामानों का इस्तेमाल क्यों करें। इसी के चलते इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए उसने चाइनीज राखी की जगह स्वदेशी राखी तैयार किया है। नन्हीं प्रिया के देशप्रेम की भावना की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.