पुलिस पर हमला करने वालों पर लगेगा एनएसए व गैंगस्टर

कन्नौज (Kannauj)। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गाँव मे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) द्वारा आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Superintendent of Police Amarendra Singh) जहां जिले की सीमाओं को सील (Seal the boundaries of the district) करके लगातार तलाशी अभियान (search operation) शुरू करवा दिया है वहीं उन्होंने जिले के अपराधियों पर नजर रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों पर रासुका, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कन्नौज में आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सक्रिय अपराधियों की रिपोर्ट तलब की है। जिले के ज्यादातर अपराधी जेल में है लेकिन जो अपराधी बाहर हैं उन पर जिले की पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
छिबरामऊ कोतवाली के चंदरपुर निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ करू ने सिकंदरपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने जमानत के बाद उस पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने अभिमन्यु सिंह की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम को जिम्मेदारी सौंपी है।
बदले गए दो चौकियों के प्रभारी
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दो चौकी प्रभारियों को इघर से उघर किया है। चौकी इंचार्ज सुरसी उमेश पाल सिंह को चौकी प्रभारी तिर्वा तथा तिर्वा चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह को सुरसी चौकी इंचार्ज बनाया गया है।