मंडल में 605 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 451 हुए ठीक

0

गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 451 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है।

मण्डल के जनपदों से 15 जुलाई को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 2158 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 776, जनपद बलरामपुर से 467, बहराइच से 654 तथा श्रावस्ती से 261 सैंपल भेजे गए हैं। आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 605 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं, जिसमें जनपद गोंडा में 218, बलरामपुर में 114, बहराइच में 177 तथा श्रावस्ती में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।

मंडल में जनपद गोंडा के 03, बलरामपुर के 03, श्रावस्ती के 02 तथा बहराइच के 01, कुल 09 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जनपद गोंडा में 03 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के अतिरिक्त जनपद का एक निवासी संक्रमित व्यक्ति लखनऊ में भर्ती हुआ। लखनऊ में ही उसकी टेस्टिंग हुई और लखनऊ में ही उसकी मृत्यु हुई। शेष 596 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 451 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 162, बलरामपुर के 87, बहराइच के 133 तथा श्रावस्ती के 69 मरीज शामिल हैं।

आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 145 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 53, बलरामपुर के 24, बहराइच के 43 तथा श्रावस्ती के 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।