ऑस्ट्रेलिया संग वनडे सीरीज: राहुल पर बड़ी पारी खेलने का दबाव, गिल-ईशान से मिलेगी टक्कर
क्रिकेट में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। क्रिकेट में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में जीतने की कोशिश करेगा। एकदिवसीय रैंकिंग में भारत शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेगी। ऐसे में ये सीरीज बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए अहम होगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में वे फ्लॉप रहे थे। अब यदि उन्हें वनडे टीम में जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
रोहित शर्मा के ना रहने से भारतीय प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज का स्पॉट भी खाली हो गया है। तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल ने पहले ही बतौर ओपनर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रखी है। वहीं, मुंबई वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान पांड्या ने पुष्टि की है कि इशान किशन और गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे।