अलार्म की घंटी सुनते ही तोता करने लगता है जबरदस्त डांस, विडियो देख मुस्कुरा देंगे आप

संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क। पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने एक वीडियो साझा किया जो आपके दिन को रोशन करेगा और आपको एक मुस्कान के साथ छोड़ देगा। तोते ने अलार्म की घंटी पर शानदार डांस किया, जिसको देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। कॉकटू पक्षी को फोन की अलार्म रिंगटोन की धुन पर डांस करते देखा गया।
रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ठीक है, इसलिए यह पक्षी विभिन्न अलार्म रिंगटोन के लिए कई नृत्य कर रहा है निश्चित रूप से ट्विटर सामग्री मैं यहां हूं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में मोबाइल फोन है वो एक-एक करके फोन की रिंगटोन चेंज कर रहा है। पास में बैठा तोता धुन पर डांस कर रहा है।
रेक्स चैपमैन ने इस वीडियो को 8 घंटे पहले शेयर किया था, जिसके अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।