74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण व वृक्षारोपण

श्रावस्ती। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा पुलिस लाइन में, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही शपथ भी दिलाई गयी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर हौसिला प्रसाद सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसिला प्रसाद को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर मेडल) व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
वही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकारो को सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, सहित समस्त थानो मे वृक्षारोपण किया गया।