पुलिस की सक्रियता की खुली पोल, थाने से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े लूटकांड

0

अम्बेडकर नगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar district) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े भीड़ भरी बाजार बसखारी में सर्राफा की दुकान पर ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने लाखों की आभूषण (Jewelry) लूट कर फरार हो गये। दुकानदार ने शोर मचाया, तबतक लुटेरों ने भीड़-भाड़ से होते चम्पत हो गए। दिन दहाड़े हुई इस बड़ी लूट से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है लेकिन लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

पुलिस अपनी सक्रियता के चाहे जितने दावे कर लें लेकिन आए दिन अपराधी दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच अपराध की वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन (Police administration) को खुली चुनौतिया दें रहें है। शहर की हाइटेक पुलिस की सक्रियता की पोल उस समय खुल गई जब दिन दहाड़े चौक इलाके में दो बदमाशों ने सर्राफा दुकान से लाखों के आभूषण लूट कर फरार हो गये।

मंगलवार को बसखारी मुख्य बाजार स्थित हॉलमार्क के आभूषण विक्रेता सेठ देवकी नंदन एण्ड संस सर्राफा की दुकान पर अपाची बाइक से दो बदमाश ग्राहक बनकर आये। बदमाशों की मांग पर दुकानदार आभूषण दिखाना शुरू किया तो एक बदमाश ने आभूषण छुपाने का प्रयास किया मगर दुकानदार की नजर उस पर पड़ गई। जिससे सतर्क हुए दुकानदार ने आभूषण वापस मांगा। इसी बीच एक बदमाश बाहर निकलकर बाइक पर पहुँच गया जबकि दूसरा बदमाश दुकानदार को धक्का देकर बाहर निकला और दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गये। दुकानदार ने शोर मचाया लेकिन तबतक दोनों युवक अपनी मोटर साइकिल से फर्राटा भरते हुए भाग चुके थे।

- Advertisement -

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीडि़त दुकानदार से पूरी घटना की जानकारी ली। पीडि़त दुकानदार के अनुसार लगभग दस लाख रूपये के आभूषण की लूट हुई। दुकानदार से लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।