विपक्ष कर रहा जाति की राजनीति: सतीश द्विवेदी

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (Satish Dwivedi) ने विकास दुबे एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर गुरुवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला। गोरखपुर में उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती लेकिन वोट बैंक (Vote Bank) की राजनीति के लिए विपक्ष जमकर ओछी राजनीति कर रहा है।
वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास दुबे (Vikas Dubey) ने जितने लोगों की हत्या की संयोग से उनमें से अधिकतर ब्राह्मण हैं। यदि वे ब्राह्मण नहीं भी होते तो भी उसका अपराध कम नहीं हो जाता। एक अपराधी किसी की सहानुभूति (Sympathy) का पात्र नहीं होता। वर्षो से जाति की राजनीति करते रहे लोग विकास दुबे के बहाने अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सोशल मीडिया (Socaila Media) पर कई गैर ब्राह्मण, ब्राह्मण बनकर तो कई गैर क्षत्रिय, क्षत्रिय बनकर नफरत वाले पोस्ट डाल रहे हैं। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। जिन्हें पिछले तीन साल के दौरान यूपी की तरक्की से दिक्कत है, वे ही ऐसा कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में यूपी ने अभूतपूर्व तरक्की की है। आज यूपी के हर गांव में बिजली है। Covid-19 की महामारी के दौरान, संकट की इस घड़ी में लोग इतने से ही संतुष्ट थे कि सरकार सबका इलाज करा रही है। लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रही है। पुलिस के काम में कहीं कोई हस्तक्षेप (Intervention) नहीं है। अब थाना, थानेदार ही चला रहा है।
उन्होंने आगे कहा, हर क्षेत्र में सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के कायाकल्प से लेकर ऑनलाइन शिक्षा तक के लिए काम किए। ये सारे काम विपक्ष को अच्छे नहीं लग रहे इसलिए विकास दुबे जैसे अपराधियों के नाम पर जाति का खेल, खेल रहा है।