औवैसी बोले…कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं को अब सोचना चाहिए, कब तक गुलामी करते रहेंगे…

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत वाले बयान पर भले ही पार्टी नेता सफाई दे रहे हो, लेकिन इस मसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
ओवैसी ने गुलाम नबी आज़ाद पर लगे आरोप पर कहा है कि अब मुस्लिम कांग्रेसियों को पार्टी में बने रहने के लिए सोचना होगा। एक न्यूज एजेंसी से ओवैसी ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद जब कभी हैदराबाद आते थे तो मुझपर और मेरी पार्टी पर इल्जाम लगाते कि आप भाजपा का साथ दे रहे हैं।
आप की पार्टी भाजपा की ‘बी’ टीम हैं। आज उनकी पार्टी के राहुल गांधी ने उन्हें कहा है कि आपने पार्टी लेटर पर साइन कर भाजपा का साथ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे यह बात साबित हो चुकी है कि अगर आप कांग्रेस पार्टी को अपोज करते हैं तो जैसे मैं बीजेपी का भी अपोज कर रहा हूं। तो कांग्रेस पार्टी मुझे बी टीम कहती है।
- Advertisement -
और उन्हीं की पार्टी में कोई उनकी लीडरशीप को अपोज करता है तो उनको बीजेपी पार्टी से मिलने का आरोप लगाया जाता है। ओवैसी ने कहा कि अब उन मुस्लिम लीडर्स को सोचना पड़ेगा जो कांग्रेस पार्टी में हैं, वे अपना वक्त जाया कर रहे हैं। आज एक पर आरोप लग रहे हैं कि आप बीजेपी का साथ दे रहे है, तो कल औरों पर भी ये लग सकते हैं। आप कांग्रेस की लीडरशीप में कब तक गुलामी करते रहेंगे।