सेहरिया गांव में पीएसी जवानों ने किया तांडव: मसूद खां

0

गोण्डा। थाना कौड़िया अंतर्गत ग्राम सहरिया में पहुंचकर विगत 22 तारीख को छुट्टा जानवरों से खेत की रखवाली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के सम्बंध में बसपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां ने दोनों पक्षों के घरों पर पर जाकर उनका हालचाल जाना। पता चला कि यह एक छुट्टा जानवरों को लेकर मारपीट की घटना थी जो दुःखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।

मसूद खां ने कहा कि इस घटना को कुछ लोग साम्प्रदायिक रंग दे रहे थे। सहरिया गांव पहुंचने पर जो मैंने देखा, वहां के लोगों ने बताया कि झगड़े के बीच में स्थानीय चौकी व थाने की पुलिस आयी। उसने झगड़े को शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर में पीएसी बल पहुंचा। जिसने दर्जनों घरों में घुसकर मोटर साइकिल, फ्रिज, कूलर, टीवी, सोफा, नल व कीमती सामान तोड़ दिया और मौजूद महिलाओं व पुरुषों को बेरहमी से पीटा जिसमें अधिकतर परिवारों का उस झगड़े से कोई लेना देना नहीं था।

गांव के लोग विशेष कर महिलाएं बहुत डरी हुई हैं। मैंने सबको अपने घरों में रहने की अपील की। घटना के दूसरे दिन दबंगों ने लगभग बीस बीघा खड़ी मक्का की फसल काट दी। मेरे द्वारा उक्त कृत्य की निंदा की जा रही है। मैंने सभी पक्षों से आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाये रखने की अपील की है। मेरी हमदर्दी दोनों पक्षों से है, लेकिन कानूनी तौर पर सभी को न्याय मिले। सत्ता के दबाव में किसी का उत्पीड़न न हो। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और कार्यवाही हो।

- Advertisement -

प्रतिनिधिमंडल में निसार अहमद पूर्व चैयरमैन, रामनाथ कनौजिया विधान सभा अध्यक्ष बसपा, जियाउर्रहमान खान, फरमान खान, जमील प्रधान, सद्दाम खान प्रधान, अलीम खान, अलताब खान, मोहम्मद मलिक, रक्षाराम निषाद, जियाउल हक शाह, कमल पासवान, सज्जन खां, कमरुद्दीन खान, ईलाही खान, बृजकिशोर तिवारी आदि शामिल रहें।