हॉटस्पॉट को गंभीरता से नहीं ले रहे लोग, आज मिले 16 संक्रमित

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। गत पांच माह से कोरोना महामारी अपनी रफ्तार में चल रही है लेकिन जब सबसे ज्यादा मरीज निकल रहे हैं तो लोगो की गंभीरता भी कम हो रही है और प्रशासन थका हुआ महसूस कर रहा है जिसके कारण हॉटस्पॉट मजाक बन कर रह गया है। मार्च के महीने में जब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था तो डेढ़ माह तक कन्नौज जिले में कोई संक्रमित मरीज नही मिला था लेकिन गैर राज्य से बदलपुरवा ठठिया में आये एक युवक कोरोना संक्रमित निकला जिसके बाद से लगातार ब्लॉक स्तर पर, तहसील स्तर पर, गांव स्तर पर और मोहल्ला स्तर पर कोरोना के मरीज निकलने लगे।
प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिस क्षेत्र में भी कोरोना निकलता था उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाके वहां सैनिटाइज किया जाता था तथा हॉटस्पॉट में रहने वालों के सैंपल लिए जाते थे। लेकिन धीरे धीरे यह प्रक्रिया दम तोड़ती नजर आने लगी। कुछ ऐसे दबंग टाइप के लोग थे जिन्होंने हॉटस्पॉट ही नहीं बनने दिया और आराम से गतिविधियां चलाते रहे। इसके बाद नगर पालिका प्रशासन के जो कर्मी जो बल्ली गाड़ने आते थे वह भी दिखावे के लिए ही लगाई जाती थी जिसे स्थानीय लोग तोड़ देते थे या हटा देते थे।
कई मोहल्लों में यह नजारा साफ देखा गया और वर्तमान में कई हॉटस्पॉट इलाको में साफ देखा जा सकता है लेकिन जब कोई अधिकारी देखने ही नही जाएगा तो फिर स्थितियां तो ऐसे होंगी ही। हॉटस्पॉट के कई इलाको में बल्लिया हटा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका लगातार काम करते रहने से थके से महसूस कर रहे हैं। कोरोना के मरीज लगातार नए मोहल्लों में निकल रहे है और सबसे ज्यादा हास्यास्पद बात तो यह है कि कोरोना का जिन्होंने टेस्ट नही कराया उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है।
पुलिस लाइन के सिपाही ने एक बात का खुलासा किया है और उसका वीडियो भी वायरल हुआ है कि उसने कोई कोरोना जांच नही कराई लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसी तरह मोहल्ला चौहट्टा में एक व्यक्ति ने कन्नौज में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और तुरंत ही कानपुर से जांच कराई तो नेगेटिव आयी। यह सब क्या है लोगों के समझ में नहीं आ रही है। कोरोना जैसी घातक बीमारी को मजाक क्यों बनाया जा रहा है।
कन्नौज में आज मिले 16 संक्रमित मरीज
कन्नौज में आज 16 कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी ही। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप ने दी। उन्होंने बताया आज मिले संक्रमितों में गढ़िया कछपुरा में 01, बिल्हौर, कानपुर नगर में 01, वैशावली फूलपुर में 01, मधूपुर मानीमऊ में 01, मोहल्ला तिवारी सरायमीरा में 01, कचहरी टोला में 01, हाजीगंज खुर्द में 01, गदनपुर बड़डू में 01, मलिकपुर तालग्राम में 02, गौरैयापुर जलालाबाद में 01, मीरा टोला कन्नौज में 01, गुगरापुर बरकती मस्जिद कुसुमखोर में 01, जलालाबाद में 01, जेरकिला छिबरामऊ में 01, डुंडवा गुरसहायगंज में 01 संक्रमित मिला है।