राम जन्मभूमि पूजन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

नवाबगंज, गोण्डा। श्रीराम जन्मभूमि मंंदिर के पूजन की खुशी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रसाद वितरण व हवन पूजन का कार्यक्रम किया। इस मौके पर विश्वनोहरपुर सेक्टर संयोजक अमरेश पांडेय ने अपने गांव सभा में लोगों को प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम का उदघाटन पालिका अध्यक्ष नवाबगंज डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने श्रीराम चंद्र जी के चित्र के समक्ष धूप-दीप जलाकर किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हर भारतीय के लिए यह गौरवशाली क्षण है। इसका गवाह बनना मात्र ही सौभाग्य की बात है। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि हर हिंदुस्तानी इस सपने को देखने और सुनने के लिए तड़प रहा था। यह क्षण अविस्मरणीय है। इस क्षण को सुनने और समझने के लिए शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। इस मौके पर सोनू सिंह सहित विश्वनोहरपुर सेक्टर के तमाम भाजपा कार्यकर्ता व गांव सभा के लोग मौजूद रहे। सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेश पांडेय ने किया। मौके पर धर्मेंद्र, कीर्तिवर्धन सिंह, सतीश सिंह, पिंकल सिंह, संतोष मिश्रा, संतोष पांडेय, वागेश पांडेय, अन्नू मिश्र, सूर्यभान पांडेय, योगेंद्र पांडेय, मयंक मिश्र, अमित तिवरी, अभिषेक दुबे, सुशील सागर पांडेय, दिवाकर मिश्र, बब्बन मिश्र, विश्वनाथ पांडेय, देवमणि पांडेय, चंद्रमणि पांडेय, राजमणि पांडेय, रिशु मिश्र, राहुल मिश्र, अनुराग सिंह, विजयपाल सिंह, प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।