जानलेवा साबित हो रहे सड़क में गड्ढे, बाइक सवार की मौत

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। जिले के थाना सिगाही इलाके में सडक पर बने गड्ढा जानलेवा साबित हो रहे हैं। बुधवार को गड्ढे में बाइक गिरने से बाइक चालक की मौत हो गयी। वह राम जन्मभूमि मंदिर की भूमि पूजन होने पर घर पर रोशनी करने के लिए बेलरायां से मोमबत्ती खरीदकर लौट रहा था।
घटना से परिवार में चीख पुकार मच गई, लोगो मे गुस्सा भी है। थाना सिगाही छेत्र के गाव सूरत नगर निवासी अवधेश 30 बुधवार को अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन होने पर घर पर रोशनी करने के लिए बेलरायां मोमबत्ती लेने गया था। शाम को लौटते समय उसकी बाइक बेलरायां तिकुनिया मार्ग पर उमरा चौराहा और नयापुरवा (उमरा) के बीच सड़क पर बने विशाल गड्ढे में गिर गयी, जिससे वह असन्तुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया।
हेलमेट न होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में सड़क निर्माण करने वाले अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
- Advertisement -