मजाक बना वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक सहित लगा दिए पौधे

0

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बरबर खीरी जिला प्रशासन द्वारा वन महोत्सव सप्ताह पर भारी संख्या में किए गए वृक्षारोपण को बड़ी सफलता मानकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है। किन्तु गत वर्षों में किए गए वृक्षारोपण का हिसाब बता पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

वहीं नगर पंचायत प्रशासन बरबर द्वारा मजाक समझकर सिर्फ फोटो खिंचाकर पौधरोपण का अभियान चलाकर पन्नी समेत पौधे तो लगाकर किया गया है। इससे इस अभियान की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तो ऐसा नहीं लगता है कि इन पौधों से छायादार वृक्ष तैयार हो सकेंगे। जिम्मेदारों द्वारा लगवाए गए छायादार वृक्षों के पौधे जिनकी पन्नी तक नहीं हटाई गई छोटे छोटे गड्ढे खोदकर पन्नी सहित पौधे रख दिए गए हैं।

- Advertisement -

अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने नए पौधे लेकर फोटो तो खिंचवा लिए लेकिन पौधों की सुरक्षा तो दूर की बात उनके चलने में ही संशय बना हुआ है। इस मामले में अधिषाशी अधिकारी से सम्पर्क संभव नहीं हो सका।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.