मंदिर निर्माण की आधारशिला रखकर पीएम मोदी ने असंभव लगने वाले सपने को किया साकार : बसोया

नई दिल्ली(संदेशवाहक न्यूज)। भारतीय कृषक समाज और अखिल भारतीय बंग परिषद के तत्वावधान में राजा पार्क में भगवान श्रीराम का पूजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश के भाजपा नेता सुंदर बसोया ने कहा कि राम मंदिर बनना इसलिए जरूरी था क्योंकि यह 500 साल पुराना एक ऐसा कलंक था।
इस कलंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धो दिया। आज का दिन देश की नहीं पूरे विश्व में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए जश्न का दिन है। इस अवसर पर संचालन कर रहे हैं भाजपा नेता और कृषक समाज के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण मुखर्जी ने कहा कि यह ऐसा स्वप्न था जो हम लोगों ने बचपन में देखा था। 12 वर्ष की आयु में मैं कार सेवक के रूप में अयोध्या गया था।
आज राम मंदिर बन रहा है। हम अयोध्या में नहीं हैं। पर लग रहा है कि जैसे हमने दुनिया जीत ली है। क्योंकि यह स्वप्न था जो लगता था कभी नहीं पूरा होगा, पर सर्वोच्चय न्यायालय और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतुलनीय योगदान के कारण आज हम यह दिन देख पा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी व उच्चतम न्यायालय को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा हूं की उनके कारण 500 साल से न्याय की लड़ाई लड़ते हुए हिंदू समाज को अंत में जीत मिली।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामपुरा मंडल के अध्यक्ष बृजलाल खारी, महामंत्री मदन गोपाल, युवा नेता निहाल, समाजसेवी शिक्षक अनिल खुराना, अमित सिंह, राजू दुबे, महिला नेता बॉबी वर्मा, महिला नेता विभा मिश्रा सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।