कोरोना संकट पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की बात

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायरस के हालात की जानकारी दी है।
बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, गुजरात के सीएम विजय रूपानी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल रहे। वहीँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बैठक में भाग ले लिया है।