पुलिस ने दो हत्यारोपी पकड़कर भेजा जेल

0

अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज पुलिस ने गुरुवार को दो हत्यारो को पकडकर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल शर्मा ने एसओ सन्दीप कुमार पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थे।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन की घोषणा के बाद, मथुरा के प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बन्द

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोड़रा के नेत्रपाल उर्फ नेता के हत्यारे एक मोटर साइकिल से ग्राम कोड़रा की तरफ से आने वाले है। जल्दी की जाय तो वह पकड़े जा सकते है। सूचना पर पुलिस कोडारा चौराहे पर पहुंच गई और वाहन चैकिंग करने लगी। तभी थोडी देर मे एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिए।

- Advertisement -

रुकने का इशारा किया तो हड़बडा कर उन्होंने गाड़ी को रोककर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनो व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लक्ष्मन पुत्र लालसिंह तथा मानसिंह पुत्र गैंदालाल निवासीगण ग्राम दारापुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ बताया।

यह भी पढ़ें : आगरा में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दोनों व्यक्तियों से सामूहिक रुप से भागने का कारण पूछा गया तो दोनो ने बताया कि शंकर ने तमंचे से गोली मारकर नेत्रपाल उर्फ नेता की हत्या कर दी। जबकि उसके पिता गिरीश को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियो को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, हैड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, सुरजीत सिंह शामिल रहे।