दो शातिर मोबाइल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस आयुक्त के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार को खास मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से 5 एंड्राइड मोबाइल चोरी के बरामद किए गए और दस ग्राम स्मैक बरामद हुई।
वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेश विक्रम सिह,कांस्टेबल अश्वनी दीक्षित, कांस्टेबल मोहम्मद रईस द्वारा पुलिस के खास मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये शातिर चोर गुड्डू पुत्र कुर्बान निवासी जरवल जिला बहराइच,दूसरा मोहम्मद अतीक पुत्र इदरीश निवासी पुरानी बांस मंडी निराला नगर थाना हसन गंज जनपद लखनऊ के पास से चोरी के पांच एंड्राइड मोबाइल साथ दस ग्राम स्मैक के साथ बरामद किये गये। पकड़े गये दोनो आरोपी शातिर किस्म के है महंगे शौक रखने वाले मोबाइल चोरी व स्मैक की तस्करी करते है। पुलिस सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियो को गुरुवार को जेल भेज दिया।