जालसाजी के मामले में दो साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

0

लखनऊ। निगोहां पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे एक जालसाज पांच हजार का इनामिया घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक ने निगोहां के तीन किसानों की जमीन जालसाजी कर फर्जी तरीके से बैनामा कर बेंच दिया था। जिसका निगोहां थाने पर अलग अलग कई मुकदमा दर्ज किये गए थे। मुकदमे में शामिल एक अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुका है।

निगोहां इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि जानकीपुरम थाना गुडंबा जनपद लखनऊ का आरोपी युवक मो0 मेराज ने अपने साथी उधम सिंह के साथ मिलकर 2018 में निगोहां के रतनापुर गांव के रामचंद्र और इम्लिहा खेडा गांव के गया प्रसाद व मंगला देवी की कई बीघे बेशकीमती जमीन फर्जी तरीक़े से बैनामा कराकर बेच दिया था। जिसका अलग-अलग किसानों कई धाराओं में निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज हैं। जिसमें आरोपी उधम सिंह को एक साल पहले ही जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपी मेराज पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था मेराज पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था। मेराज को निगोहां पुलिस ने जानकीपुरम की एचडीएफसी बैंक के पास से गिरफ्तार किया है।

फर्जी आईडी बनाने का माहिर था आरोपी

- Advertisement -

पुलिस के मुतबिक आरोपी फर्जी आईडी बनाने का माहिर था। बैनामे के समय भी फर्जी आईडी बनाकर ही बैनामा कराया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.