बगैर मास्क घूमने वालों से पुलिस ने वसूला 35 हजार जुर्माना

आर्यनगर, गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। कौड़िया थाना क्षेत्र की चौकी दुबहा बाज़ार की पुलिस द्वारा बगैर मास्क लगा कर घूम रहे लोगों तथा मार्ग पर चल रहे अवैध वाहनों को मिलाकर चालू माह में अब तक 35 हजार रूपये का जुर्माना किया जा चुका है। पुलिस के इस सख्त रवैये से क्षेत्रीय जनता काफी प्रसन्न है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध वाहनों व बिना मास्क लगा कर घूम रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी दुबहाबाज़ार के प्रभारी ऋषिकेशमणि त्रिपाठी, प्रधान आरक्षी राम शब्द चौरसिया, राम प्रवेश यादव व रोहन वर्मा द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गों पर रोजाना सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
क्षेत्र के दुबहाबाज़ार से कटुवानाला, नरायनपुर कला, कौड़िया बाज़ार को जाने वाले मार्ग पर रोजाना चेकिंग की जा रही है। चौकी प्रभारी ऋषिकेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि गत एक अगस्त से अब तक 35 हजार रूपये का ई-चालान व अर्थदण्ड वसूल किया जा चुका है।