धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले पर पुलिस ने की कार्रवाई, पीएफआई के मीडिया प्रभारी समेत चार गिरफ्तार

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद यूपी में धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में पीएफआई के मीडिया प्रभारी समेत चार को गिरफ्तार किया है। काकोरी पुलिस ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मीडिया प्रभारी अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मजीद इस्लामनगर इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था। मजीद ने राम मंदिर शिलान्यास के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस अब प्रदेश भर में पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों पर नजर रख रही है।