गस्त करती रही पुलिस ,चोरों ने तोड़ दिया गोदाम का ताला

0

बेहजम खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। रविवार की रात कोतवाली नीमगांव से चंदों कदमों की दूरी पर पुलिस रात ग्रस्त करती रही और बेखौफ अज्ञात चोरों ने एक मेडिकल व्यवसायी की गोदाम का ताला तोड दिया। परिजनों के जागने पर चोरी में असफल चोर मौके से फरार हो गये।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात नीमगांव कस्बे के मेन चौराहे पर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर विकास मेडिकल स्टोर की दुकान को निशाना बनाते हुए बेखौफ चोरों ने धावा बोलते हुए कस्बा निवासी विकास सिंह के मेडिकल स्टोर के गोदाम का ताला तोड दिया।दुकान के ऊपर ही मकान बना कर रहे दुकान मालिक को किसी के नीचे होने की आहट सुनायी दी तो वह जाग गया।

बाहर गोदाम का ताला तोड चुके चोरों को भी किसी के जागने का आभास हो गया। इससे चोर मौके से फरार हो गये और बडी घटना होने से बच गयी। बीती रात हुई घटना के बाद नीमगांव पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।वहीं मेडिकल व्यवसायी के गोदाम में ताला तोड़ने के मामले में पुलिस चोरों को पता लगाने में जुटी हुई है।