निगोहां ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। निगोहां के उदयपुर में हाइवे किनारे रहने वाले बुजुर्ग दंपति व पास में ही बन्द पड़े शोरूम के चौकीदार समेत तिहरे हत्याकांड का मंगलवार को एसपी ग्रामीण ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि एक स्मैकिया रुपयों की लालच में दम्पति के घर में घुसा था।

जब दम्पति ने विरोध किया तो स्मैकिया ने ईंट से कूंच कर उनकी हत्या कर दी। वही पास में ही रहने वाले चौकीदार की बाद में हत्याकर फरार हो गया। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए है। एसपी ग्रामीण आदित्य लंगेह ने बताया कि 18 अगस्त को उदयपुर गांव में हाइवे किनारे मूलतः निगोहां राती के रहने वाले बुजुर्ग रामसनेही व पत्नी रामजानकी की घर के भीतर हत्या कर दी गई थी।

कुछ दूरी पर ही चौकीदार शत्रोहन का भी शव बरामद हुआ था।जिसकी जानकारी 20 अगस्त को रामसनेही के नाती विनय के आने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ था।जिसके बाद क्राइम ब्रांच सर्विलांस सेल सहित निगोहां के नए पुराने थानेदार और दरोगाओं को खुलासे के लिये लगाया गया था। सोमवार को शक के आधार पर उदयपुर के स्मैकिया सुनील को गिरफ्तार किया। जिसमें पूछताछ में उसने बताया कि 18 अगस्त को उधर से गुजर रहा था।

- Advertisement -

उस रामसनेही अपने दरवाजे पैसे गिन रहे थे। उसी समय उसकी नियत डोल गई। उसी रात को पैसे के लिये घर में घुसा तो दम्पति जग गए तभी उन्हें ईंट से कुचलकर मार डाला। उसके बाद वहां से निकलकर पास में बैठे चौकीदार के साथ बीड़ी पीकर घर चला गया। बाद में सुनील ने सोचा कहीं कल खुलासे पर चौकीदार खुलासा न कर दे। तभी वापस जाकर उसकी भी सोते समय इंट से कुचलकर मार डाला। इसके बाद खून धोने के लिये पास के तलाब में गया था।

जारी है अभी जांच 

एसपी ग्रामीण ने बताया नशेड़ी सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने ही तीनों की हत्या की बात कबूल की है। इसके बावजूद भी अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कहीं इसके पीछे कोई और तो नहीं या किसी ने नशेड़ी से करवाया है। इन सब बिंदुओं पर जांच जारी रहेगी।

शुरुवाती पड़ताल में सम्पति को लेकर शुरू की थी जांच

ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस पहले ही दिन से सम्पति को लेकर अपनी जांच शुरू की मृतक दम्पति के दो बेटों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।पिछले पांच दिनों तक पूछताछ के बाद भी जब बेटे नहीं टूटे तो पुलिस की चिंता बढ़ती जा रही थी। सोमवार को उदयपुर गांव के ग्रामीण ने बताया कि नशेड़ी हत्या वाले दिन तलाब में रात्रि को नहा रहा था। उसी आधार पर नशेड़ी को गिरफ्तार कर खुलासा किया तब जाकर राहत की सांस ली।

अपने ही दावे से मुकरी पुलिस

हत्याकांड के पहले दिन ही खुलासे पर पुलिस अधिकारियों ने कहना शुरू कर दिया था कि दम्पति की हत्या अलग है और चौकीदार मौत की वजह और यही नही दंपति के एक दिन पहले का चौकीदार का शव है।

वही इस बात की पुष्टि भी पीएम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ था कि चौकीदार की मौत दंपति की मौत के काफी पहले हुई थी इसके बावजूद पुलिस ने दावा कर दिया किया दम्पति की हत्या के बाद चौकीदार की बाद में हत्या की गई।