राम मंदिर के भूमि पूजन में रखी जाएगी चांदी की ईंट, कच्छुआ और सोने के शेषनाग, जानें और क्या क्या लगेगा

0

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन होना है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। काशी के विद्वानों को अनुष्ठान का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, भूमि पूजन के दौरान नींव में एक मन चांदी की रजत शिला स्थापित की जानी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भूमि पूजन के दौरान किस-किस सामग्री का उपयोग किया जाएगा।

काशी विद्वत परिषद के मंत्री और बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म संकाय ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर पंडित रामनारायण द्विवेदी ने बताया, नींव में पंच रत्न- मूंगा, पन्ना, नीलम, माणिक्य और पुखराज के साथ ही बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए हुए पांच रजत बेलपत्र, पांच चांदी के सिक्के डाले जाएंगे।
चांदी के ये पांच सिक्के नंदा, जया, भद्रा, रिक्ता और पूर्णा के प्रतीक होंगे। ताम्र कलश में पांच नदियों का पवित्र जल भरा जाएगा, जिसका उपयोग अनुष्ठान के लिए किया जाएगा।

सोने की शेष नाग की प्रतिकृति के साथ चांदी के कच्छप रखे जाएंगे
प्रोफेसर द्विवेदी ने कहा, पाताल लोक के मालिक और पृथ्वी को अपने फन पर धारण करने वाले शेषनाग की प्रतिकृति भी नींव में डाली जाएगी। शेष नाग की प्रतिकृति सोने की होगी। साथ ही चांदी के कच्छप की प्रतिकृति के साथ ही खर्व औषधि का भी इस्तेमाल भूमि पूजन में किया जाएगा।

- Advertisement -

ये लोग कराएंगे अयोध्या में भूमि पूजन
काशी विद्वत परिषद के मंत्री ने बताया, उनके साथ दो अन्य विद्वान भी राम मंदिर का भूमि पूजन कराने अयोध्या जाएंगे। वे 3 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे। बता दें, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन होना है। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। वहीं देश के अलग-अलग स्थानों से नदियों का पवित्र जल और मिट्टी लाने की प्रक्रिया भी जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.