सावधानियों के साथ परिवार नियोजन की तैयारी

देवरिया। जनपद में “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” थीम के साथ जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा। यह दो चरणों में चलाया जा रहा है। 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। उसके बाद 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलेगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में साढ़े पांच सौ महिलाओं की पसंद बनी ‘पीपीआईयूसीडी’
इसके लिए लोगों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। ग्यारह जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस भी मनाने का शासन की तरफ से दिशा-निर्देश आया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत जिले से लेकर ब्लाक स्तर पर भी फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रचार प्रसार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
- Advertisement -
इस दौरान आशा व एएनएम को पर्याप्त मात्रा में गर्भ निरोधक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। समुदाय अथवा चिकित्सा इकाई स्तर पर इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भ निरोधक साधनों (बास्केट आफ च्वायस) को काउंसिलिंग कर उपलब्ध कराया जाएगा। जन जागरूकता के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बैनर पोस्टर लगाया जाएगा। दीवार लेखन के साथ पम्फलेट भी वितरित किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें : शिकायत करने थाने गई थी युवती, इस हरकत की वजह से इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड
समुदाय में भी गर्भ निरोधक सामग्री फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए वितरित किया जाएगा। अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर लगे कंडोम बाक्स को प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाएगा। बार-बार आने अथवा संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट (कम से कम दो माह का) लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
अंतरा इंजेक्शन पर विशेष जोर
नोडल अधिकारी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान महिला लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन, प्रसव पश्चात आईयूसीडी सेवाओं को अपनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्हें गर्भ निरोधक अन्य साधनों के बारे में भी सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के साथ मानकों को ध्यान में रखकर प्रचारित किया जाएँ। नसबन्दी सेवा ( महिला एवं पुरूष)के लिए इच्छुक लाभार्थियों का पहले से पंजीकरण भी किया जाए।
परिवार नियोजन की इन साधनों को अपनाया
कोरोना काल में अप्रैल 2020 से जून 2020 तक परिवार नियोजन के इन साधनों को लोंगो ने अपनाया है। जिसमे आयूसीडी 483, पीपी आयूसीडी 585 , अंतरा 130 , छाया 165 ,माला एन 814, कंडोम 22456 अपनया गया।