सज कर तैयार हुई अयोध्या नगरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा भव्य स्वागत

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। अयोध्या को सजाया गया है। साथ ही दीवाली जैसा माहौल बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भव्य स्वागत होना है। भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार किए गए हैं। कुछ कलश भूमि पूजन में इस्तेमाल होंगे और कुछ कलश को जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां पर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएगा।
जिस रास्ते से पीएम को राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी जाना है, उसके दोनों तरफ के भवनों को पीले रंग से पेंट करके राम कथा के प्रसंगों के चित्र उकेरे गए हैं।
प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर को सजाया जा रहा है। भूमिपूजन को लेकर यहां विशेष पूजा की जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को अयोध्या को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री 5 अगस्त को हनुमान गढ़ी में दर्शन करते हुए 12 बजे जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।
भूमिपूजन के दिन अयोध्या के हर घर में चार लड्डू वाला पैकेट पहुंचाया जाएगा। कुल14 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं।
भूमिपूजन के लिए साढ़े तीन लाख लड्डू के पैकेट तैयार किया जा रहा है। एक पैकेट में चार लड्डू हैं। जिला भाजपा की टीम इसे पूरे अयोध्या में पहुंचाएगी।
बुधवार को 12:30 बजे भूमि पूजन शुरू होगा, जो 10 मिनट तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर की नींव रखने के लिए अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे।