अयोध्या में मस्जिद निर्माण की तैयारियां शुरू, ट्रस्ट ने जारी किया लोगो

अयोध्या (संदेशवाहक न्यूज)। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अब मस्जिद निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने लोगो जारी कर दिया है। लोगो में आईआईसीएफ लिखा हुआ है जिसका मतलब इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन है।
लोगो के बारे में बताते हुए फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि यह एक आक्टाग्राम आकार का इस्लामिक प्रतीक है। इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर में इसका प्रयोग होता आया है। इसकी मिसालिया बिल्डिंग दिल्ली का हुमायूं का मकबरा है। उन्होंने बताया कि कुरान के चैप्टरों की समाप्ति में भी इस आकृति का प्रयोग हुआ है। अरबी में इसे द रूब अल हिज्ब कहा जाता है।
बता दें कि पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद के साथ ही अस्पताल का भी निर्माण होगा। शनिवार को ऑर्किटेक्ट के संग दौरे पर आए सुन्नी वक्फ बोर्ड के सचिव ने ये संकेत दिए हैं। साथ ही टीम ने आसपास की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी जुटाई।
- Advertisement -
ऐसे में अब जमीन पर मस्जिद और अस्पताल के लिए मानचित्र तैयार किया जाएगा। बता दें अयोध्या में राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शासन ने मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन दी है। यह जमीन सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में आवंटित की गई है। सरकारी जमीन पर मौजूदा वक्त में धान की फसल खड़ी है।