सीएचसी में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर में कोविड 19 की गाइड लाइन के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया।इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई और उनको आवश्यक सेवाएं एवं दवाएं आयरन कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराई गई।अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि शासन के आदेशों के तहत हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की योग्य चिकित्सकों के द्वारा जांच की जाती है।

9 अगस्त की तारीख को रविवार होने के कारण ये कार्यक्रम आज किया गया है। आज हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की भी जांच की गई और उनको उचित जांचे ,इलाज एवं दवाएं मुहैया कराई गई।सभी गर्भवती महिलाओं को बताया जाता है कि वे बहुत खास है।जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को स्क्रीनिंग किया जाता है ताकि उनको समय पर रेफेरल हाई सेंटर पर किया जा सके और जच्चा बच्चा को सुरक्षित बचाया जा सके।

डॉ.स्नेही ने बताया कि हर गर्भवती महिला को जैसे ही पता चले की वह गर्भवती है तो तत्काल सरकारी हास्पिटल में आकर दिखाए और रजिस्ट्रेशन कराएं तथा समय पर ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट,ब्लड प्रेशर, हेमोग्लोबिन, बजन ,ओर अल्ट्रासाउंड की जांच अवश्य कराएं। ताकि जोखिम भरी स्थिति को पहचाना जा सके और समय सीमा में उपचार किया जा सके।जोखिम भारी स्थितियों से निपटने के लिए ही हर तिमाही पर अपनी जांचे अवश्य कराए।

गर्भावस्था में कम से कम 4 जांचे अवश्य कराएं और टेटनस के दो इंजेक्शन अवश्य लगवाए।शासन द्वारा मातृ एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिये 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा का निःशुल्क प्रयोग करना चाहिए।अपने ब्लॉक के ईसानगर एवं खमरिया मे क्रमशः डॉ. विनीता सिंह और डॉ. हसमत आरा महिला आयुष चिकित्सक संविदा तैनात हैं। जो नियमित सेवाएं मुहैया कराती है। आज के ही दिन सीवियर एनीमिया की महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन भी लगाए गए।