राहुल के बाद अब प्रियंका गांधी ने कहा- गांधी परिवार से बाहर के शख्स को बनना चाहिए कांग्रेस अध्यक्ष

0

नई दिल्ली. कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग के बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं निकट भविष्य में पार्टी की बागडोर नहीं संभालने जा रही। राहुल गांधी ही मेरे नेता हैं। पार्टी नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने पर फोकस करूंगी। साथ ही प्रियंका ने कहा, अगर कोई गैर गांधी परिवार का कांग्रेस अध्यक्ष बनता है तो मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष बनने से मुझे नहीं दिक्कत
प्रियंका ने कहा, मेरा परिवार राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले और गांधी परिवार के अलावा किसी को अध्यक्ष बनाए जाने की सलाह का सम्मान करता है। मेरे लिए मेरा भाई ही लीडर है और वह हमेशा रहेगा। दूसरी बात, मुझे लगता है कि सैकड़ों लोग यूपी और देश के दूसरे भाग में हैं, जो बीजेपी के खिलाफ लड़ने में सक्षम हैं, वे युवा नेता भी हैं। मैं भविष्य की बात नहीं जानती कि क्या होगा? लेकिन पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कई लोग सक्षम हैं। पिछले तीन-चार साल में मेरे भाई जितना मोदी से किसी ने लड़ाई नहीं लड़ी। मैं भी पिछले चुनाव में उनके जितना नहीं बोलती थी।

उन्होंने कहा, अब पार्टी को अपना आगे का रास्ता खुद तय करना चाहिए। राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर ऐसा होता तो वह मेरा बॉस होगा। वह अगर कल को मुझे कहता है कि आप यूपी छोड़कर अंडमान निकोबार जाएं, तो मैं खुशी-खुशी जाऊंगी।

रॉबर्ड वाड्रा को लेकर प्रियंका ने कही ये बात
रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रियंका ने कहा, मेरी परिवार बीजेपी के प्रोपेगेंडा का सामना करना जानती है। जब आरोप लगा तो मैंने अपने बेटे को सभी ट्रांजेक्शन दिखाया। उन्हें समझाया कि क्या आरोप लगा है और क्या सच्चाई है। मैंने अपनी बेटी को भी इसे बताया और समझाया। मैं अपने बच्चों से कुछ भी नहीं छिपाती।