कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी नेता का तंज…प्रियंका गांधी के बच्चों को बताया सबसे योग्य उम्मीदवार

भोपाल (संदेशवाहक न्यूज)। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की मंशा भी जाहिर की। वहीं बैठक में राहुल गांधी के बयान पर पार्टी में ही घमासान मच गया। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले नेताओं पर बीजेपी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया, तो गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देने की पेशकश की वहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपने तरीके से जवाब ट्वीट कर जवाब दिया।
दूसरी तरफ इस मसले पर बीजेपी नेता भी तंज कस रहे हैं। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ऐसा बयान दिया है जो खूब सुर्खियों में है। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के दावेदारों के नाम गिनाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया को भी कांग्रेस में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बता दिया।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन यह उनका आंतरिक मामला है लेकिन यह भी सच हैं कि कांग्रेस में बहुत से योग्य उम्मीदवार हैं। माननीय सोनिया गांधी जी हैं, माननीय राहुल गांधी जी हैं, माननीय प्रियंका गांधी जी हैं, माननीय रेहान वाड्रा जी है, माननीय मिराया गांधी जी हैं, बहुत सारे योग्य उम्मीदवार है। कहा कि कांग्रेस के लोगों को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस वह विद्यालय है कि उस विद्यालय में स्टूडेंट कितना भी अच्छा पढ़ें फर्स्ट तो हेडमास्टर साहब का ही बच्चा आएगा।
- Advertisement -