गोरखपुर के टॉप 100 बदमाशों की संपत्ति जब्त होगी, टॉप 10 सूची में भाजपा नेता का भी नाम

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। टॉप टेन और टॉप 100 बदमाशों की सूची तैयार करने के बाद पुलिस अब अपराध से अर्जित की गई इनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है। एसएसपी डॉ सुनील गुप्त ने सभी अपर पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्राधिकारियों को अपराध से अर्जित बदमाशों की संपत्ति को चिह्नित कर जब्त करने और स्थायी निर्माण ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
बदमाशों के विरुद्ध चल रहा अभियान
कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों के साथ हुए मुठभेड़ में आठ पुलिस वालों के बलिदान होने के बाद शासन ने प्रदेश भर में जिले स्तर पर बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जनपद में सक्रिय बदमाशों को सूचीबद्ध किया है। थानों की टॉप टेन सूची से ही जिले के टॉप टेन और टॉप 100 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। एसपी सिटी एसपी-उत्तरी और एसपी-दक्षिणी अपने-अपने इलाके में इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।
पुलिस के निशाने पर होगी बदमाशों की यह संपत्ति
बदमाशों के नाम की संपत्ति को सबसे पहले जब्त किया जाएगा। कई बदमाशों ने दूसरों के नाम से संपत्ति बना रखी है। ऐसी संपत्तियों के बारे में भी पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। दबंगई के बल पर कब्जा की गई या फिर नाम मात्र का भुगतान कर खरीदी गई जमीन पर कराए गए स्थायी निर्माण को ध्वस्त कराने का फैसला लिया गया है। बदमाशों की टॉप 100 वाली सूची में शहर क्षेत्र के 30 और उत्तरी तथा दक्षिणी क्षेत्र के 33-33 बदमाशों का नाम शामिल है। उत्तरी क्षेत्र की सूची में चौरीचौरा इलाके के एक भाजपा नेता का नाम भी शामिल है। इसके अलावा इस सूची में कई सफेदपोश और उनके सहयोगियों का नाम भी शामिल है।
टॉप टेन सूची में शामिल हैं कई चर्चित नाम
सुधीर सिंह- शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुधीर सिंह पर हत्या, हत्या की कोशिश और लूट सहित कई संगीन मामलों में अलग-अलग थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
प्रदीप सिंह- गोंडा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश प्रदीप सिंह पिपरौली ब्लॉक का ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख रह चुका है। विभिन्न थानों में हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
विनोद उपाध्याय- गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूची में इसका नाम शामिल है। संगीन धाराओं में दो दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।
अजीत शाही- बेतियाहाता मोहल्ले का रहने वाला अजीत, कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। देवरिया जिले में भाटपार का ब्लॉक प्रमुख रह चुका है।
राकेश यादव- गुलरिहा थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश पासवान हत्या कांड से चर्चा में आया था। बसपा से बांसगांव में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुका है।
इनके अलावा झंगहा के राघवेंद्र यादव, बेलघाट के शैलेंद्र प्रताप सिंह, बांसगांव के राधेश्याम यादव, कैंट के सत्यव्रत राय और खजनी के सुभाष शर्मा का भी नाम भी टॉप टेन बदमाशों में शामिल है। सत्यव्रत राय अपने दौर में कुख्यात रहे श्रीप्रकाश शुक्ला का साथी रहा है। सुभाष शर्मा पुलिस की वर्दी में लूट और हत्या करने के लिए कुख्यात रहा है। एसएसपी डा सुनील गुप्त का कहना है कि टॉप 10 और टॉप 100 सूची में बदमाशों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है।