पंजाब : जहरीली शराब से मरने वाली की संख्या हुई 86

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात तक मौतों की आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में सात आबकारी अधिकारियों समेत 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएम ने इस मामले में राजनीति न करने की अपील की है। सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की ऐलान किया है।

इस मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। जहरीली शराब का सबसे ज्यादा कहर तरनतारन में हुआ। यहां पर 63 लोग मौत के मुंह में समा गए। अमृतसर में 12 और गुरुदासपुर,बटाला में 11 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, सीएम अमरिंदर सिंह ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले आबकारी विभाग के छह अधिकारियों समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित अधिकारियों में दो पुलिस उप अधीक्षक और चार थाना प्रभारी शामिल हैं। सीएम ने इस मामले में सख्त उठाते हुए कहा है कि, इस मामले में किसी भी सरकारी अधिकारी या अन्य को शामिल पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के उत्पादन और बिक्री को रोकने में पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी शर्मनाक है।

एक अधिकारि के मुताबिक, पुलिस ने छापेमारी में पेंट या हार्डवेयर में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रिट बरामद की है। अधिकारी के मुताबिक इसी स्प्रिट का इस्तेमाल शराब बनाने में किया गया था। यह स्प्रिट बेहद घटिया किस्म की होती है। पुलिस ने अब तक राज्य में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमृतसर, गुरदासपुर के बटाला और तरनतारन में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।