नेपोटिज्म पर आर बाल्की ने कहा- रणबीर और आलिया से बेहतर एक्टर्स बताओ

0

मुंबई (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कुछ सेलेब्स का कहना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है तो कई इसके खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच डायरेक्टर आर बाल्की (R Balki ) नेपोटिज्म को लेकर अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं।

फिल्ममेकर आर बाल्की ने नेपोटिज्म पर बहस को बेवकूफी भरा बताया। उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से बेहतर एक्टर्स बताइये फिर इस विषय पर बात करते हैं।

दिल बेचारा: सुशांत-संजना की केमिस्ट्री में चला एआर रहमान का जादू

अब इस पर शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने बाल्की को ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं बाल्की। लेकिन मैंने कल रात फिल्म काय पो छे देखी। उस समय तीन जवान कलाकार और हर किसी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।