ननिहाल में मना राधारानी का जन्मोत्सव, बांके बिहारी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कन्नौज राधा रानी की ननिहाल है। आज राधा अष्टमी पर क्षेमकली मंदिर के समीप स्थित राधा बांके बिहारी मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस मंदिर का निर्माण देश के विख्यात भागवत कथा के प्रवक्ता आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण जी महाराज की प्रेरणा से कराया गया है और इस मंदिर में राधा जी बाँके बिहारी के साथ विराजमान हैं।
- Advertisement -
आज सुबह से ही मंदिर प्रांगड़ में राधा बाँके बिहारी का श्रृंगार किया गया और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया और जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने राधा बांके बिहारी की आरती की और पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके पर महिलाएं व भक्तजन मौजूद रहे।