रायबरेली: डिग्री कॉलेज चौराहे पर दोनों तरफ खड़े वाहन बनते है जाम का प्रमुख कारण

0

रायबरेली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। शहर के बीचों-बीच डिग्री कॉलेज चौराहे के पास अगर चारों तरफ देखा जाये तो बड़े बड़े अस्पताल, नर्सिंग होम, माल और बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग हैं। जिस कारण यहाँ लोगों का बड़ी तादात में आना जाना स्वाभाविक है।

ऐसे में पार्किंग न होने के कारण लोगों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़े कर देने की वजह से आए दिन जाम के कारण दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई हैं और आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।

इनको टोकने वाला कोई नही है ? इनकी मनमर्जी पर कब और कैसे लगाम लगेगी। यह एक बड़ा सवाल बन गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया जाना चाहिए। जिससे अतिक्रमण और जाम जैसी समस्याएं दूर हो सकें।